नई दिल्लीः ट्रांसपोर्टेशन के प्रमुख मोबाइल ऐप ओला ने ओला पार्टनर्स लीग (ओपीएल) के तहत, ओला ड्राइवर पार्टनर्स के बच्चों को क्रिकेट खेलने के लिए नए अवसर देगी। इस दौरान ओला, क्रिकेट एकेडमी से पार्टनरशिप करेगी और ड्राइवर पार्टनर्स के बच्चों के क्रिकेट की फील्ड में आगे बढ़ने के लिए 3 महीने की स्कॉलरशिप भी देगी।
बच्चों के सलेक्शन के बाद उन्हें अच्छे क्रिकेट कोच के मार्गदर्शन में सीखने का मौका मिलेगा। स्कॉलरशिप नई प्रतिभाओं को सामने लाने और छोटे बच्चों को अपना क्रिकेट करियर शुरू करने के लिए एक प्लेटफॉर्म देने में मदद करेगी।
इन शहरों की क्रिकेट एकेडमी से पार्टनरशिप
ओला ने ओपीएल के तहत बेंगलोर, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे की क्रिकेट एकेडमी के साथ साझेदारी की है।