Site icon Hindi Dynamite News

एक महीने से भी कम समय में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में दो करोड़ लोगों की भागीदारी

केंद्र की व्यापक जनसंपर्क पहल ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में एक महीने से भी कम समय में दो करोड़ से अधिक लोगों की भागीदारी हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एक महीने से भी कम समय में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में दो करोड़ लोगों की भागीदारी

नयी दिल्ली: केंद्र की व्यापक जनसंपर्क पहल ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में एक महीने से भी कम समय में दो करोड़ से अधिक लोगों की भागीदारी हुई है। यहां जारी एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई इस यात्रा में 22 दिन में एक करोड़ लोगों की भागीदारी देखी गई और अगले सात दिन में यह संख्या दो करोड़ तक पहुंच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार इसमें कहा गया है कि यात्रा लगभग 60,000 ग्राम पंचायतों तक पहुंच चुकी है और 1.6 करोड़ से अधिक नागरिकों ने 2047 तक ‘विकसित भारत’ की दिशा में काम करने का संकल्प लिया है।

इसमें कहा गया है कि यात्रा की ‘मेरी कहानी, मेरी जुबानी’ पहल के हिस्से के रूप में 1.30 करोड़ से अधिक लोगों ने अपने विविध अनुभवों और आकांक्षाओं को प्रदर्शित करते हुए अपनी कहानियां साझा की हैं।

Exit mobile version