Site icon Hindi Dynamite News

पावर फाइनेंस के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक पद के लिये परमिन्दर चोपड़ा के नाम की सिफारिश

नई दिल्ली लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पद के लिये परमिन्दर चोपड़ा के नाम की सिफारिश की है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पावर फाइनेंस के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक पद के लिये परमिन्दर चोपड़ा के नाम की सिफारिश

नई दिल्ली: लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पद के लिये परमिन्दर चोपड़ा के नाम की सिफारिश की है।

वह फिलहाल कंपनी की निदेशक हैं और बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) की पहली महिला चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) होंगी।

लोक उद्यम चयन बोर्ड ने आठ मई को जारी अधिसूचना में कहा कि उसने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के सीएमडी पद के लिये परमिन्दर चोपड़ा के नाम की सिफारिश की है।

वाणिज्य में स्नातक और कॉस्ट अकाउंटेंट परमिन्दर के पास बिजली क्षेत्र में काम करने का 35 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने एनएचपीसी और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पीजीसीआईएल) में भी काम किया है।

 

Exit mobile version