Site icon Hindi Dynamite News

Parliament Session: संसद में बना नया इतिहास, एक दिन में रिकार्ड 67 सांसदों का निलंबन, 45 राज्यसभा से, कुल 92 MP निलंबित

संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में अब तक 92 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है, जिसमें दोनों सदनों के सदस्य शामिल हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Parliament Session: संसद में बना नया इतिहास, एक दिन में रिकार्ड 67 सांसदों का निलंबन, 45 राज्यसभा से, कुल 92 MP निलंबित

नई दिल्ली: संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में सांसदों के निलंबन का नया रिकार्ड बन गया है। मौजूद सत्र में अब में 92 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है, जिसमें दोनों सदनों के सदस्य शामिल हैं। 

सोमवार को संसद से कुल 67 सांसदों का निलंबन किया गया। राज्य सभा से 34 विपक्षी सांसदों का निलंबन किया गया। इससे पहले 14 सांसदों का निलंबन किया गया था। इस तरह से अब तक कुल 92 सदस्यों को निलंबित किया गया है।

एक सत्र में इतनी बड़ी संख्या में सांसदों के निलंबन का नया इतिहास बन गया है। 

राज्यसभा से निलंबित सांसदों के नाम

राज्यसभा से विपक्ष के जिन 34 सांसदों को सस्पेंड किया गया है, उनमें प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, अमी याग्निक, नारायण भाई राठवा, शक्ति सिंह गोहिल, रजनी पाटिल, सुखेंदु शेखर, नदिमुल हक, एन. षणमुगम, नसीर हुसैन, फुलोदेवी नेताम, इमरान प्रतापगढ़ी, रणदीप सुरजेवाला, मौसम नूर, समिरुल इस्लाम, रंजीत रंजन, कनिमोझी, फैयाज अमजद, मनोज झा, रामनाथ ठाकुर, अनिल हेगड़े, वंदना चव्हाण, राम गोपाल यादव, जावेद अली खान, जोस के मणि, महुआ मांझी और अजीत कुमार शामिल हैं।

इन सभी 34 सांसदों को संसद के पूरे शीतकालीन सत्र के लिए सस्पेंड किया गया है जबकि 11 सांसदों को प्रिविलेज कमेटी की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित किया गया है।

Exit mobile version