Site icon Hindi Dynamite News

संसद सुरक्षा में चूक:कर्नाटक में सेवानिवृत्त डीएसपी का बेटा हिरासत में , सैलून मालिक से पूछताछ

दिल्ली पुलिस ने संसद भवन की सुरक्षा में चूक के मामले में एक सेवानिवृत्त डीएसपी के बेटे को कर्नाटक के बागलकोट से हिरासत में लिया, जबकि मैसुरु में एक सैलून मालिक से पूछताछ की गई। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
संसद सुरक्षा में चूक:कर्नाटक में सेवानिवृत्त डीएसपी का बेटा हिरासत में , सैलून मालिक से पूछताछ

बेंगलुरु (कर्नाटक):  दिल्ली पुलिस ने संसद भवन की सुरक्षा में चूक के मामले में एक सेवानिवृत्त डीएसपी के बेटे को कर्नाटक के बागलकोट से हिरासत में लिया, जबकि मैसुरु में एक सैलून मालिक से पूछताछ की गई। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पेशे से इंजीनियर और सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के बेटे साईकृष्ण जगली को बुधवार रात जिला मुख्यालय बागलकोट के विद्यागिरी स्थित उसके घर से पकड़ा गया।

जगली बेंगलुरु में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करता है और मैसूरु निवासी मनोरंजन डी का दोस्त बताया जाता है। मनोरंजन पिछले हफ्ते लोकसभा कक्ष में घुसपैठ करने वाले दो घुसपैठियों में से एक था।

सूत्रों ने बताया कि जगली अपने कॉलेज के दिनों में मनोरंजन का ‘रूममेट’ भी था, दोनों छात्रावास में एक ही कमरे में साथ रहते थे।

जगली की बहन स्पंदा ने कहा कि दिल्ली पुलिस की एक टीम आई और उसके भाई को अपने साथ ले गई।

स्पंदा ने कहा, ‘‘यह सच है कि दिल्ली पुलिस आई थी। मेरे भाई से पूछताछ की गई। हमने पूछताछ में पूरा सहयोग किया।’’

स्पंदा ने कहा कि उसके भाई ने ‘‘कुछ भी गलत नहीं’’ किया है।

उसने कहा, ‘‘मनोरंजन और साईकृष्ण जगली दोनों ‘रूममेट’ थे। वर्तमान में मेरा भाई घर से काम करता है।’’

सूत्रों ने बताया कि मनोरंजन के मैसूर के एक अन्य दोस्त से भी दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को पूछताछ की। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति से पूछताछ की गई वह मैसूर में एक सैलून चलाता है और उसका मनोरंजन के साथ वित्तीय लेनदेन था।

 

Exit mobile version