Site icon Hindi Dynamite News

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों को सात दिन की पुलिस रिमांड, जानिये पूरा अपडेट

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों को गुरूवार को कोर्ट में पेश किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों को सात दिन की पुलिस रिमांड, जानिये पूरा अपडेट

नई दिल्ली: सदन की कार्यवाही के दौरान संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने और लोकसभा में स्प्रे छिड़कर स्मोक अटैक करने के आरोपियों को गुरूवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चारों आरोपियों को सात दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है। कोर्ट ने साथ ही यह भी कहा की आरोपियों की पुलिस रिमांड को बढ़ाया जा सकता है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कोर्ट में आरोपियो के रिमांड की अर्जी दी। स्पेशल सेल ने कोर्ट से चारों आरोपियो के लिये 15 दिन की रिमांड मांगी। लेकिन कोर्ट ने सात दिन की रिमांड पर भेजा। कोर्ट ने कहा कि जरूरत के हिसाब से आरोपियों की रिमांड को बढ़ाया जा सकता है।

सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि आरोपियों ने आतंक और भय फैलाने का प्रयास किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोर्ट में जिन चार आरोपियों पेश किया गया, उनमें मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल और युवती नीलम शामिल है। 

संसद में ‘स्मोक अटैक’ के मामले में पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले का मास्टरमाइंड ललित झा अब भी फरार है। 

लोकसभा में दर्शक दीर्घा से सदन में कूदकर अफरातफरी मचाने और स्प्रे छिड़कने वाले दो आरोपी मनोरंजन और सागर शर्मा हैं। संसद परिसर में प्रदर्शन व नारेबाजी करने और स्प्रे छिड़कने वाले दो आरोपियों में अमोल और एक युवती नीलम है। इस साजिश में शामिल मुक्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Exit mobile version