रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे बोपन्ना-मिडलकूप

भारत के रोहन बोपन्ना ने मंगलवार को इतिहास रचते हुए नीदरलैंड के अपने साथी मैटवे मिडलकूप के साथ फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहली बार प्रवेश किया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 May 2022, 4:00 PM IST

पेरिस: भारत के रोहन बोपन्ना ने मंगलवार को इतिहास रचते हुए नीदरलैंड के अपने साथी मैटवे मिडलकूप के साथ फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहली बार प्रवेश किया।

बोपन्ना दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के पुरुष युगल सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले वह 2015 की विम्बल्डन चैम्पियनशिप में भी सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।

बोपन्ना और मिडलकूप ने कोर्ट सिमन मैथ्यू में हुए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ब्रिटेन के लॉयड ग्लासपूल और फिनलैंड के हेनरी हेलिओवारा को शिकस्त दी।पेरिस में दो घंटे से ज़्यादा चले मुकाबले में बोपन्ना-मिडलकूप ने ग्लासपूल और हेलिओवारा की जोड़ी को 4-6, 6-4, 7-6(3) से मात दी।

बोपन्ना और मिडलकूप अब सेमीफाइनल में नीदरलैंड के जीन जुलियन रॉजर और एल सेल्वाडोर के मार्सेलो अरेवालो का सामना करेंगे। (वार्ता)

Published : 
  • 31 May 2022, 4:00 PM IST

No related posts found.