Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड हादसा के मृतकों का आज होगा अंतिम संस्कार

उत्तराखंड में बस हादसे में मृत मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों के आज अंतिम संस्कार होंगे। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 June 2022, 1:35 PM IST

पन्ना:  उत्तराखंड में बस हादसे में मृत मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों के आज अंतिम संस्कार होंगे।रविवार को उत्तराखंड हादसे में कुल 26 लोगों की मृत्यु हुई है, जिनमें से 25 मध्यप्रदेश के पन्ना और छतरपुर जिले के निवासी हैं।

इस हादसे में मृत लोगों में सबसे ज्यादा पन्ना जिले के बुध सिंह सांटा गांव के निवासी हैं। इस गांव के आठ यात्रियों की मृत्यु इस हादसे में हुई है। इसके अलावा सिमरिया, पडंवन, पवई, कुंवरपुर मोहंद्रा, कोनी और चिखला गांव के तीर्थयात्री भी बस हादसे की चपेट में आए हैं।

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी बुध सिंह सांटा में मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके बाद वे अन्य गांवों में जाकर मृतकों के परिजन को सांत्वना देंगे।श्री शर्मा इसके पहले कल उसी विमान से देहरादून से खजुराहो आए, जिसमें मृतकों की पार्थिव देह आईं। उन्होंने सभी पार्थिव देह अलग अलग वाहनों में ससम्मान रखवाकर उन्हें परिजनों को सौंपा। (वार्ता)

Published : 
  • 7 June 2022, 1:35 PM IST

No related posts found.