Site icon Hindi Dynamite News

Sports: पंकज मुखेजा ने निशानेबाजी ट्रायल में ने ऐश्वर्या तोमर को पछाड़ा

रेलवे के पंकज मुखेजा ने राष्ट्रीय चयन ट्रायल की पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में  रविवार को यहां ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को हराकर दो दिन में अपना दूसरा खिताब जीता।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sports: पंकज मुखेजा ने निशानेबाजी ट्रायल में ने ऐश्वर्या तोमर को पछाड़ा

 भोपाल: रेलवे के पंकज मुखेजा ने राष्ट्रीय चयन ट्रायल की पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में  रविवार को यहां ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को हराकर दो दिन में अपना दूसरा खिताब जीता।

उन्होंने शनिवार को इसी स्पर्धा का टी3 (तीसरा) ट्रायल जीता था।

पंकज ने टी-4 ट्रायल के स्वर्ण पदक मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी तोमर को 16-12 से मात देकर शीर्ष स्थान हासिल किया।

महिला वर्ग में ओएनजीसी का प्रतिनिधित्व कर रही मेहुली घोष ने भी जीत दर्ज की। मेहुली ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टी4 ट्रायल में पश्चिम बंगाल की अपनी पूर्व राज्य-साथी स्वर्णाली रॉय को 17-9 से हराया।

राजस्थान के भावेश शेखावत ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टी 4 ट्रायल में शीर्ष स्थान हासिल किया।

Exit mobile version