Ghaziabad Court: वकीलों में रही तेंदुए की दहशत, गाजियाबाद कोर्ट में तेंदुए के डर से वकीलों ने नहीं किया काम,जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला अदालत परिसर में कथित रूप से तेंदुए के घुस आने से खौफजदा वकीलों ने कार्य नहीं किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 February 2023, 1:28 PM IST

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला अदालत परिसर में कथित रूप से तेंदुए के घुस आने से खौफजदा वकीलों ने  कार्य नहीं किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  वन विभाग का दावा है कि पिछली आठ फरवरी को सीसीटीवी फुटेज में नजर आया विडालवंशी जीव तेंदुआ नहीं बल्कि बिल्ली थी।

जिला बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष नाहर सिंह यादव ने बताया, ‘‘जिला अदालत परिसर में पिछली आठ फरवरी को एक तेंदुआ घुस आया था। इससे वकीलों में नाराजगी और खौफ व्याप्त है। इसी मामले को लेकर अदालत अधिवक्ता कार्य से विरत रहे। अदालतों के सभी दरवाजे एहतियातन बंद कर दिये गये हैं।’’

इस बीच, प्रभागीय वन अधिकारी मनीष सिंह ने   दावा किया कि सीसीटीवी फुटेज में दिखायी दे रहा जानवर तेंदुआ नहीं बल्कि बिल्ली थी।

उन्होंने कहा कि वन विभाग की एक टीम ने बुधवार को सम्बन्धित इलाके में तलाश अभियान चलाया, इस दौरान तेंदुए का कोई चिह्न नहीं मिला है।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक तेंदुआ जिला अदालत से सटे आईएमटी कॉलेज परिसर के अंदर नजर आ रहा है।

कवि नगर के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि तेंदुए की आमद से वन विभाग के इनकार के बावजूद अदालत परिसर और आसपास एहतियात के तौर पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Published : 
  • 17 February 2023, 1:28 PM IST

No related posts found.