Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: समर्पण दिवस के रुप में मनाया गया पंडित दीनदयाल जयंती

सिसवा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: समर्पण दिवस के रुप में मनाया गया पंडित दीनदयाल जयंती

सिसवा (महराजगंज): सिसवा नगर पालिका सभागार में भाजपा कार्यक्रताओं द्वारा जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया।

आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिसके बाद वक्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानवतावाद एवं अंत्योदय के संदेश को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और उनके आदर्शो को आत्मसात करते हुये उनके पद चिन्हो पर चलने का संकल्प लिया। 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दीपक चौधरी व संचालन मंडल महामंत्री रामेश्वर जायसवाल ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल, राकेश दुबे, अमरेंद्र मल्ल, धर्मनाथ खरवार, नागेंद्र मल्ल, भगवंत प्रसाद, नीरज चौधरी, राजू चौधरी, गिरजाशंकर जायसवाल, मुन्ना गौड़, हरिकिशन कुशवाहा, अंकुश मिश्रा, राघवेंद्र उपाध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version