घुघली (महराजगंज): विकास खंड घुघली के ग्राम पंचायत बरवां खुर्द में लाखों की लागत से पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक आसपास के लोगों ने पंचायत भवन में अपने बर्तन वगैरह रख दिए हैं। सभी कमरे खुले पड़े हैं। शौचालय में ताला लगा हुआ है।
पंचायत भवन के उददेश्य
तमाम सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी को पंचायत भवन पर बैठना अनिवार्य है। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर नकल, किसान सम्मान निधि आदि की जानकारी एक स्थान पर मिले इसके लिए ग्राम सभाओं में पंचायत भवन निर्माण कराया गया है।
क्या कहते हैं ग्रामवासी
नाम न छापने की शर्त पर कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि कभी अगर को कार्यक्रम हो तब ही प्रधान और सेक्रेटरी साहब आते हैं। काम होने पर हमें ब्लाक के चक्कर काटने पड़ते हैं। बता दें कि यहां ग्राम प्रधान ब्रजेश कुमार गुप्ता एवं ग्राम पंचायत अधिकारी रजनीश कुमार हैं।

