Site icon Hindi Dynamite News

Panama Papers Leak: एक्ट्रेस एश्वर्या राय की बढ़ी मुसीबत, ईडी ने पूछताछ के लिए भेजा समन, जानिए पूरा मामला

एक्ट्रेस एश्वर्या राय बच्चन को ईडी की तरफ से समन मिला है, जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। ईडी के समन के साथ ही एश्वर्या राय की मुसीबत बढ़ती हुई लग रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए आखिर क्या है ये पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Panama Papers Leak: एक्ट्रेस एश्वर्या राय की बढ़ी मुसीबत, ईडी ने पूछताछ के लिए भेजा समन, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस एश्वर्या राय बच्चन की मुसीबत बढ़ गई है, दरअसल एक्ट्रेस को प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने पनामा पेपर्स से जुड़े मामलों पर पूछताछ करने के लिए समन भेजा है।  एश्वर्या  को पूछताछ के लिए ED ऑफिस में बुलाया गया है।

जानकारी हो कि एश्वर्या राय बच्चन को इस मामले में पूछताछ करने के लिए दो बार पहले भी बुलाया गया था। इसमें उनसे 15  दिनों के अंदर जवाब मांगा गया था। लेकिन एश्वर्या ने उस समय ईमेल पर अपना जवाब लिखा और ED को भेज दिया था। जिसके अब उन्हें फिर से समन जारी किया गया है, जहां उन्हें दिल्ली के ED ऑफिस पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। 

यह मामला साल 2016 में सामने आया था। Mossack Fonseca नाम की कंपनी का 40 साल का डेटा और लीगल पेपर्स लीक हो गए थे। जिससे ये खुलासा हुआ था कि विदेशी बैंको में 424 भारतीयों के खातें है। इन लोगों में राजनेताओं के साथ साथ कुछ फिल्म स्टार्स के नाम भी शामिल थे। जिसमें एश्वर्या राय के अलावा अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के भी नाम सामने आए थे।

Exit mobile version