Site icon Hindi Dynamite News

गोवा पंचायत चुनाव के लिए मतगणना जारी, जानिये ताजा अपडेट

गोवा में इस सप्ताह की शुरुआत में हुए पंचायत चुनावों के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह शुरू हुई। इस चुनाव में 5,000 से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोवा पंचायत चुनाव के लिए मतगणना जारी, जानिये ताजा अपडेट

पणजी:गोवा में इस सप्ताह की शुरुआत में हुए पंचायत चुनावों के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह शुरू हुई। इस चुनाव में 5,000 से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के 44 जिलों के 133 नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी, जानिये ये अपडेट

राज्य के 12 तालुका के 21 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई।

यह भी पढ़ें: सिसवा नगर पालिका उप-चुनाव में अध्यक्ष पद पर शकुंतला जायसवाल 4 हजार वोटों से आगे, वोटों की गिनती जारी

गोवा में 186 पंचायत निकायों के लिए बुधवार को मतदान हुआ। चुनाव पार्टी के चुनाव चिह्नों पर नहीं लड़े गए थे बल्कि मतपत्रों के माध्यम से हुए थे। 1,464 वार्डों में कुल 5,038 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चुनाव के नतीजे मतगणना के शुरुआती घंटों में आने शुरू हो जाएंगे। पंचायत चुनाव में 78.70 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें कुल 6,26,496 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

उत्तरी गोवा में जहां 81.45 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं दक्षिण गोवा में 76.13 प्रतिशत मतदान हुआ। उत्तरी गोवा के सत्तारी तालुका में सबसे अधिक 89.30 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दक्षिण गोवा के सालसेट तालुका में सबसे कम मतदान हुआ।

निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उत्तरी गोवा में कलंगुट पंचायत के एक वार्ड में चुनाव बृहस्पतिवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया क्योंकि एक उम्मीदवार ने अपने नाम और उसे आवंटित चुनाव चिन्ह के बीच गड़बड़ी की शिकायत की थी।

विभिन्न ग्राम पंचायतों से कुल 64 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं, जिनमें से 41 उत्तरी गोवा से और 23 दक्षिण गोवा से हैं। उत्तरी गोवा जिले में 97 पंचायतें हैं, जिसमें 2,667 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि 2,371 अन्य ने दक्षिण गोवा में 89 पंचायतों के लिए चुनाव लड़ा था।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, उत्तरी गोवा में 3,85,867 और दक्षिण गोवा में 4,11,153 मतदाता हैं। (भाषा)

Exit mobile version