चेन्नई: आखिरकार ई के पलानीस्वामी ने आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ही ली।
अचानक बदले घटनाक्रम में राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित एक सादे समारोह में पलानीस्वामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
पलानीस्वामी राज्य के तेरहवें मुख्यमंत्री बने हैं। उन्हें 15 दिन के अंदर बहुमत साबित करना है। यदि वे बहुमत साबित कर लेते हैं तो यह न सिर्फ राज्य में सत्ता के संकट का समाधान होगा बल्कि पनीरसेल्वम गुट के लिए बड़ा झटका साबित होगा।