Site icon Hindi Dynamite News

जोधपुर में अतिक्रमण रोधी अभियान के खिलाफ भीड़ को उकसाने के आरोप में पाकिस्तानी प्रवासी गिरफ्तार

राजस्थान के चोखा क्षेत्र में अतिक्रमण रोधी अभियना के खिलाफ जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण-रोधी दस्ते पर हमला करने वाले अतिक्रमणकारियों की भीड़ को उकसाने के आरोप में एक पाकिस्तानी प्रवासी को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जोधपुर में अतिक्रमण रोधी अभियान के खिलाफ भीड़ को उकसाने के आरोप में पाकिस्तानी प्रवासी गिरफ्तार

जोधपुर: राजस्थान के चोखा क्षेत्र में अतिक्रमण रोधी अभियना के खिलाफ जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण-रोधी दस्ते पर हमला करने वाले अतिक्रमणकारियों की भीड़ को उकसाने के आरोप में एक पाकिस्तानी प्रवासी को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि भागचंद भील को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया गया और सरकारी अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक कार्य के निर्वहन में हस्तक्षेप करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि भील का कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ पहले भी विवाद हो चुका है और उस पर कथित रूप से पुलिस और स्थानीय भू-माफिया के साथ सांठगांठ करके पाकिस्तानी प्रवासियों को धोखा देने और उनका शोषण करने का आरोप लगाया गया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हम उसकी वीजा स्थिति और अवैध गतिविधियों में उसकी भूमिका और उसके खिलाफ पिछले मामलों की जांच कर रहे हैं।”

Exit mobile version