Site icon Hindi Dynamite News

बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, तीन किलो हेरोइन बरामद

सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के तरनतारन जिला के कालिया गांव के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। सुरक्षा बल ने ड्रोन से तीन किलो से अधिक हेरोइन भी बरामद की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, तीन किलो हेरोइन बरामद

जालंधर: सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के तरनतारन जिला के कालिया गांव के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। सुरक्षा बल ने ड्रोन से तीन किलो से अधिक  हेरोइन भी बरामद की है।

बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात को लगभग 2246 बजे, सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तरन-तारन जिले के कालिया गाँव के पास पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक संदिग्ध ड्रोन की भनभनाहट सुनी।

निर्धारित अभ्यास के अनुसार, सैनिकों ने संदिग्ध उड़ती हुई वस्तु को गोली मारकर रोकने की कोशिश की। पूरे क्षेत्र को तुरंत घेर लिया गया और पुलिस और संबंधित सहयोगी एजेंसियों को सूचित किया गया। (वार्ता)

Exit mobile version