नवाज़ शरीफ पर ज़रदारी ने साधा निशाना, कहा- पड़ोसी देश से नहीं होने देंगे युद्ध

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने पीएम नवाज़ शरीफ की सरकार की आलोचना की है। साथ ही कहा कि पाकिस्तान के पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध बनाए रखने के लिए डटे रहेंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 May 2017, 3:40 PM IST

इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने पीएम नवाज़ शरीफ की सरकार की आलोचना की। एक रैली को संबोधित करते हुए ज़रदारी ने कहा कि जब वो सत्ता में थे तब भारत और अफगानिस्तान के साथ संबंध अच्छे थे और शांति का माहौल था।

ज़रदारी ने दावा किया कि वह पाकिस्तान के पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध बनाए रखने के लिए डटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमें अपने पड़ोसी देशों के बीच दोस्ताना संबंध बनाए रखना चाहिए। साथ ही कहा कि पड़ोसी देश के साथ युद्ध नहीं होने देंगे।

Published : 
  • 15 May 2017, 3:40 PM IST

No related posts found.