Site icon Hindi Dynamite News

पाक ने चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के लिए हजारों सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने की योजना बनाई

पाकिस्तान ने प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के हमलों के कारण बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के बीच अगले महीने होने वाले आम चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के लिए हजारों सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने की योजना बनाई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पाक ने चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के लिए हजारों सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने की योजना बनाई

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान ने प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के हमलों के कारण बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के बीच अगले महीने होने वाले आम चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के लिए हजारों सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने की योजना बनाई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस, अर्द्धसैनिक रेंजर्स और सेना के जवानों को तैनात किया जाएगा।

एक सुरक्षा अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘यह तैनाती फरवरी की शुरुआत में शुरू होगी।’’

खतरे की आशंका के मद्देनजर तैनाती के लिए आवश्यक सुरक्षा बलों की सटीक संख्या पर काम किया जा रहा है।

पाकिस्तान सेना पहले ही शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग को अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा कर चुकी है।

इस बीच पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने बताया कि देश भर में 92353 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराये जायेंगे।

 

Exit mobile version