Site icon Hindi Dynamite News

Pakistan PM Shehbaz Sharif: शहबाज शरीफ बने पाक के नए पीएम, अपने पहले संबोधन में विदेशी साजिश पर कही ये बातें

पाकिस्तान की संसद (नेशनल असेंबली) ने सोमवार को देश के नए प्रधानमंत्री के तौर पर शहबाज शरीफ को चुन लिया है। प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शहबाज शरीफ ने सदन को संबोधित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pakistan PM Shehbaz Sharif: शहबाज शरीफ बने पाक के नए पीएम, अपने पहले संबोधन में विदेशी साजिश पर कही ये बातें

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सियासत में चली लंबी खींचतान को फिलहाल विराम लग गया है। पाकिस्तान की संसद (नेशनल असेंबली) ने सोमवार को देश के नए प्रधानमंत्री के तौर पर शहबाज शरीफ को चुन लिया है। शहबाज शरीफ आज रात आठ बजे शहबाज शरीफ पद की शपथ लेंगे।

प्रधानमंत्री चुने के बाद शहबाज शरीफ ने सदन को संबोधित किया। अपने संबोंधन में उन्होंने इमरान खान की विदेशी साजिश के दावे को ड्राम करार दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव से कोई सरकार गिरी है. उन्होंने कहा कि अगर हम तरक्की करना चाहते हैं तो हमें डेडलॉक की बजाय डायलॉग पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर विदेशी साजिश वाली बात में मेरी संलिप्तता का कोई भी सबूत मिलता है तो मैं अल्लाह को गवाह मानते हुए कहता हूं कि मैं इस पद से इस्तीफा दे दूंगा। 

बता दें कि सप्ताह भर देश में जारी राजनीतिक संकट का अंत रविवार को इमरान खान के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के बाद हो गया जिसमें प्रधानमंत्री के पद से उन्हें हटा दिया गया। 

Exit mobile version