Site icon Hindi Dynamite News

पाकिस्तान: पंजाब प्रांत के एक मकान में आग लगने से परिवार के 10 लोगों की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर के एक मकान में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने से एक परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई, जिसमें सात बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पाकिस्तान: पंजाब प्रांत के एक मकान में आग लगने से परिवार के 10 लोगों की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर के एक मकान में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने से एक परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई, जिसमें सात बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इस घटना में लोगों की मौत होने की पुष्टि करते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद सज्जाद ने कहा कि घटना पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर के भाटी गेट इलाके की है।

‘डॉन’ समाचार पत्र ने लाहौर के उप महानिरीक्षक (अभियान) अली नसीर रिजवी के हवाले से बताया कि आग लगने की घटना में मारे गए लोग एक ही परिवार के हैं।

आपात सेवा द्वारा जारी की गई एक सूची के मुताबिक, इस घटना में जान गंवाने वाले परिवार के 10 सदस्यों में सात महीने का एक नवजात, चार साल का एक बच्चा और पांच किशोर शामिल हैं।

‘जियो न्यूज’ चैनल की खबर के मुताबिक, परिवार का एक सदस्य इमारत से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।

विभाग ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि बचाव 1122 आपात सेवा को मंगलवार देर रात 2:32 बजे घटना की सूचना मिली और 33 बचावकर्मियों व 11 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया।

बयान के मुताबिक, आग घनी आबादी वाले इलाके के एक मकान की दूसरी मंजिल पर लगी थी।

रेडियो पाकिस्तान की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है।

खबर के मुताबिक, पंजाब प्रांत के अंतरिम मुख्यमंत्री मोहसिन नक्वी ने घटना की विस्तृत जांच का आदेश दिया है।

 

Exit mobile version