Site icon Hindi Dynamite News

पाकिस्तान में आतंकवाद के आरोपों में मौलवी गिरफ्तार

पाकिस्तानी पुलिस ने बृहस्पतिवार को यहां लाल मस्जिद के एक विवादास्पद मौलवी के खिलाफ कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ टकराव के आरोप में आतंकवाद के तहत मामला दर्ज किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पाकिस्तान में आतंकवाद के आरोपों में मौलवी गिरफ्तार

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी पुलिस ने बृहस्पतिवार को यहां लाल मस्जिद के एक विवादास्पद मौलवी के खिलाफ कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ टकराव के आरोप में आतंकवाद के तहत मामला दर्ज किया।

यह घटना तब हुयी जब मौलाना अब्दुल अजीज ने अपने ऊपर लगे प्रतिबंध को चकमा देते हुए मस्जिद में जौहर (अपराह्न) की नमाज पढ़ी और जब वह बाहर आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की।

हालांकि, इस घटना के कारण उसके समर्थकों ने सड़क जाम कर दी।

बुधवार को थाना प्रभारी (एसएचओ) शम्सुल अकबर द्वारा आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) पुलिस थाने में मौलवी के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

प्राथमिकी में मौलाना अब्दुल अजीज पर कानून प्रवर्तन कर्मियों द्वारा रोके जाने पर अपने वाहन से पुलिस पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया गया है।

 

Exit mobile version