महराजगंज: नौतनवा के युवक की केरल में मौत, शव पहुंचा घर तो मचा कोहराम

केरल में कमाने गए नौतनवा के युवक की वहां मौत हो गई। युवक का शव जब घर पहुंचा तो पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। डाइनामाइट न्यूज पर जानिए पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2024, 5:14 PM IST

अड्डा बाजार (महराजगंज): घर के परिजनों को जब अपने इकलौते पुत्र का शव कंधे पर उठाना पड़े तो इससे बड़ी पीड़ा कोई और नहीं सकती लेकिन नौतनवा में ऐसा ही दुखद मामला सामने आया है।

नौतनवा क्षेत्र के रहने वाले राहुल की केरल मे मौत हो गई। मृतक का शव जब उसके घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजनों की चीखें सुनकर सबकी आँखों में आंसु आ गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नौतनवा तहसील के अड्डा चौकी अंतर्गत रामनगर गांव के रहने वाला 20 वर्षीय राहुल राजभर घर की माली हालत सुधारने के लिए केरल के एक कम्पनी मे पेंटिंग का काम करता था। जहां सीढ़ी से गिरकर उसकी मौत हो गई।

शुक्रवार की शाम को उसका शव जैसे ही एम्बुलेंस से गांव पहुंचा तो पूरे क्षेत्र में मामत छा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Published : 
  • 10 February 2024, 5:14 PM IST

No related posts found.