दर्दनाक: देश में कुत्तों के हमले जारी, अब तीन साल के बच्चे को नोच नोचकर मार डाला

गुजरात के अमरेली जिले में कुत्तों के झुंड ने खेत के निकट खेल रहे एक तीन वर्षीय बच्चे को नोच नोचकर मार डाला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 May 2023, 6:36 PM IST

अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले में कुत्तों के झुंड ने खेत के निकट खेल रहे एक तीन वर्षीय बच्चे को नोच नोचकर मार डाला। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि घटना मंगलवार दोपहर के बाद लाठी तालुका के दमनगर गांव के बाहरी इलाके में हुई। पीड़ित बच्चे रौनक राठवा के परिजन और परिवार के अन्य सदस्य मधुभाई सिदपारा नामक व्यक्ति के खेत में खेतिहर मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दमनगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक के. आर. संखत ने कहा कि बच्चा खेत के पास अकेला खेल रहा था।

संखत ने कहा, “बच्चे का परिवार आदिवासी बहुल छोटा उदेपुर जिले के एक गांव से संबंध रखता है और उन्हें सिदपारा ने खेतिहर मजदूर के रूप में काम पर रखा था। परिवार जब कुछ दूर खेत में काम कर रहा था तो पांच . छह कुत्तों ने बालक पर हमला कर दिया और उसकी गर्दन दबोच ली।”

अधिकारी ने कहा कि आवारा कुत्तों ने बच्चे के सिर और पीठ पर भी बुरी तरह काट लिया।

अधिकारी ने कहा कि बच्चे को उसके माता-पिता नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन भर्ती किए जाने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।

Published : 
  • 31 May 2023, 6:36 PM IST

No related posts found.