Site icon Hindi Dynamite News

उत्तर प्रदेशः महराजगंज मे खिचड़ी पहुंचा कर घर आ रहे दो सगे भाईयों समेत तीन की दर्दनाक मौत

महराजगंज जिले में श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सेमरा चंदौली के पास गोरखपुर-महराजगंज रोड पर भारी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तर प्रदेशः महराजगंज मे खिचड़ी पहुंचा कर घर आ रहे दो सगे भाईयों समेत तीन की दर्दनाक मौत

महराजगंजः श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सेमरा चंदौली गांव के पास गोरखपुर-महराजगंज रोड पर शुक्रवार की सायं साढे़ छहः बजे भारी वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

मृतकों में से दो सगे भाई थे। जिसकी पहचान राकेश गौतम पुत्र नंदलाल प्रसाद उम्र 19 वर्ष के रुप में की गयी है। इनके अलावा दो सगे भाईयों दूसरा सुरेश गौतम उम्र 22 वर्ष तथा भीम गौतम उम्र 22 वर्ष पुत्रगण विजन प्रसाद की हादसे में मौत हुई है। मृतक श्यामउेदरवा थाने के लक्ष्मीपुर भरगावा गांव के निवासी हैं।

एक ही बाइक पर सवार थे तीनों युवक

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तीनों मृतक एक ही बाइक से अपने घर जा रहे थे। सेमरा चन्द्रौली गांव के पास भारी वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे मौके पर तीनों युवकों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

खिचड़ी पहुंचाकर घर आ रहे थे युवक

परिजनों के अनुसार तीनों युवक अपने बहन के यहां से खिचड़ी पहुंचाकर अपने बाइक से अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान यह दुघर्टना हुई है।

Exit mobile version