महराजगंज: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

जनपद में सड़क हादसों में मौत का सिलसिला जारी है। नौतनवा थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक की रोड हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 July 2021, 4:05 PM IST

नौतनवा (महराजगंज): जनपद में सड़क हादसों में मौत का सिलसिला जारी है। नौतनवा थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक की रोड हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक बुरी तरह घायल हो गया था। उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाये गये युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यह सड़क हादसा नौतनवा थाना क्षेत्र के चंडीथान में हुआ। 

जानकारी के अनुसार नौतनवा थाना क्षेत्र के बैरिहवा गांव के निवासी अनिल अपनी बाइक से कहीं जा रहे था। जैसे ही वह चंडीथान पहुंचा, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। वाहन की टक्कर से अनिल बुरी तरह घायल हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से अनिल को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Published : 
  • 1 July 2021, 4:05 PM IST

No related posts found.