Site icon Hindi Dynamite News

J&K: पुलिस ने सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन से गिराए गए हथियार, गोला बारूद और 5 लाख नकद बरामद किये, जाने पूरा मामला

सांबा अंतरराष्ट्रीय सीमा के रामगढ सेक्टर ड्रोन से कुछ संदिग्ध वस्तुओं को गिराये जाने की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया जहां एक पैकेट मिला, जिसे खोलने पर आईईडी और नकदी मिला है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
J&K: पुलिस ने सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन से गिराए गए हथियार, गोला बारूद और 5 लाख नकद बरामद किये, जाने पूरा मामला

सांबा: पुलिस ने सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गुरुवार सुबह ड्रोन से गिराये गए हथियार, गोला बारूद और 5 लाख नकद बरामद किये। 

पुलिस के मुताबिक सांबा अंतरराष्ट्रीय सीमा के रामगढ सेक्टर ड्रोन से कुछ संदिग्ध वस्तुओं को गिराये जाने की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया जहां एक पैकेट मिला, जिसे खोलने पर आईईडी और नकदी मिला है।

पुलिस ने आशंका जताई है कि यह ड्रोन से गिराया होगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरिंदर चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के एक खेत में पैकेट मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर पैकेट को खोला तो उसमें दो पिस्टल, एक आईईडी, चार मैग्जीन, और की नकदी मिली। पुलिस जांच में जुट गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे कई गांवों में तलाश अभियान चलाया था।पुलिस अधिकारी ने कहा कि एसओजी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सीमा पार से हाल ही में घुसपैठ के प्रयासों के बाद सीमा क्षेत्र में करीब तीन घंटे का तलाश अभियान चलाया। अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान तड़के एसएम पोरा, रामगढ़ सेक्टर के सपवाल, चमलियाल और नारायणपुर इलाकों में चलया गया है। (एजेंसियां)

Exit mobile version