Site icon Hindi Dynamite News

महाराष्ट्र चलती ट्रेन में गोलीबारी को ओवैसी ने आतंकवादी हमला’ करार दिया, कही ये बड़ी बातें

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र में एक ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल द्वारा चार लोगों की हत्या को सोमवार को ‘मुस्लिमों को निशाना बनाकर किया गया आतंकवादी हमला’ करार दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराष्ट्र चलती ट्रेन में गोलीबारी को ओवैसी ने आतंकवादी हमला’ करार दिया, कही ये बड़ी बातें

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र में एक ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल द्वारा चार लोगों की हत्या को सोमवार को ‘मुस्लिमों को निशाना बनाकर किया गया आतंकवादी हमला’ करार दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हैदराबाद से सांसद ने कहा कि यह मुसलमानों के खिलाफ दिए जा रहे नफरत भरे भाषण और इसे समाप्त करने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'अनिच्छा' का नतीजा है।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल चेतन सिंह (34) ने अपने स्वचालित हथियार से जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में आरपीएफ के सहायक उप-निरीक्षक टीका राम मीणा और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी। अन्य मृतकों की पहचान अब्दुल कादिरभाई मोहम्मद हुसैन भानपुरवाला (48), अख्तर अब्बास अली (48) और सदर मोहम्मद हुसैन के तौर पर हुई है।

ओवैसी ने ट्विटर पर कहा, “यह एक आतंकी हमला है जिसमें विशेष रूप से मुसलमानों को निशाना बनाया गया है। यह मुस्लिम विरोधी नफरत फैलाने वाले भाषण और इसे खत्म करने में नरेन्द्र मोदी की अनिच्छा का परिणाम है। क्या आरोपी आरपीएफ जवान भाजपा का भावी उम्मीदवार बनेगा ।’’

उन्होंने पूछा, “क्या उसकी जमानत को सरकार समर्थन करेगी? क्या रिहा होने पर उसे माला पहनाई जाएगी? गलत साबित होने पर खुशी होगी।”

Exit mobile version