Site icon Hindi Dynamite News

तेलंगाना में साइबर अपराध में वृद्धि के चलते 2023 में समूची अपराध दर में नौ प्रतिशत बढ़़ोतरी

तेलंगाना में मुख्य रूप से साइबर अपराध में 17.6 प्रतिशत की वृद्धि के चलते 2023 में समूची अपराध दर में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग नौ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
तेलंगाना में साइबर अपराध में वृद्धि के चलते 2023 में समूची अपराध दर में नौ प्रतिशत बढ़़ोतरी

हैदराबाद: तेलंगाना में मुख्य रूप से साइबर अपराध में 17.6 प्रतिशत की वृद्धि के चलते 2023 में समूची अपराध दर में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग नौ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रवि गुप्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हाल में विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस की व्यस्तताओं के बावजूद 2023 पिछले वर्ष की तुलना में घटना-मुक्त रहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मौजूदा वर्ष के दौरान पुलिस ने कुल 2.13 लाख मामले दर्ज किए जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.97 प्रतिशत अधिक हैं। 2023 में साइबर अपराध के कुल 16,339 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले साल 13,895 रहे थे, लिहाजा तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो इनमें 17.59 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस वर्ष के दौरान, खोई हुई कुल संपत्ति का मूल्य 151.78 करोड़ रुपये रहा, जिसमें से 80.81 करोड़ रुपये (53.82 प्रतिशत) का सामान बरामद किया गया जबकि पिछले साल 50 प्रतिशत सामान बरामद किया गया था।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि चालू वर्ष के दौरान अपहरण के कुल 1,362 मामले दर्ज किए गए, विश्लेषण में पाया गया कि केवल नौ अपहरण फिरौती के लिए किए गए थे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2023 में बलात्कार के 2,284 मामले दर्ज किए गए।

Exit mobile version