महराजगंजः नौतनवा तहसील सभागार में शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुल 237 फरियादियों ने न्याय की आस लिए अपनी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन मौके पर मात्र 45 मामले ही निस्तारित हो सके। जबकि 192 फरियादी मायूस होकर अपने घर बैरंग वापस लौट गए।
डीएम ने जरूरी मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जाकर वादों का निस्तारण करने के लिए एसडीएम नौतनवा को निर्देश दिया। कहा कि इस कार्य में लापरवाही तनिक भी क्षम्य नही होगी। हर मामलों को तय समय के अंदर निस्तारित किया जाना चाहिए। एसडीएम नौतनवा ने भरोसा दिया कि यह सभी मामले जल्द ही निस्तारण कर दिए जाएंगे।
डीएम ने सुन्दरीकरण का किया निरीक्षण
डीएम ने तहसील नौतनवा के सुन्दरीकरण का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील के परिसर को मुख्य मार्ग से जोड़ने व संपर्क मार्ग बनाने के लिए अघिशासी अधिकारी को निर्देश दिया। कहा कि यह कार्य जल्द पूरा होना चाहिए। इस अवसर पर एसपी डा. कौस्तुभ, डीडीओ राकेश कुमार, एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा, सीओ अनुज सिंह, सविन्द्र सिंह, वीरेन्द्र कुमार, डीसी त्रिपाठी, विवेक सिंह सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

