Site icon Hindi Dynamite News

ऑस्कर में जस्टिन टिंबरलेक ने दी प्रस्तुति

गायक एवं अभिनेता जस्टिन टिंबरलेक ने 89वें अकादमी पुरस्कार समारोह में अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनका गाना 'कांट स्टॉप फीलिंग' ऑस्कर में नामित है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ऑस्कर में जस्टिन टिंबरलेक ने दी प्रस्तुति

लॉस एंजेलिस: गायक एवं अभिनेता जस्टिन टिंबरलेक ने 89वें अकादमी पुरस्कार समारोह में अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनका गाना 'कांट स्टॉप फीलिंग' ऑस्कर में नामित है।

काले और सफेद टक्सिडो में फब रहे जस्टिन ने जैसी ही डॉल्बी थिएटर के स्टेज पर चढ़े तो नजारा एकदम बदल गया।

'कांट स्टॉप फीलिंग'

जस्टिन पहली बार ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नामांकित हुए हैं। उनके साथ में उनकी पत्नि जेसिका बेल सुनहरे रंग के गाउन में दिलकश लग रही थीं। 

यह भी पढ़ें: सनी पवार ने किमेल के साथ 'द लॉयन किंग' का यादगार दृश्य पेश किया

जस्टिन ने अपनी प्रस्तुति के दौरान पूछा, "हॉलीवुड, आप आज की रात बेहतरीन दिख रहे हो लेकिन क्या आप बेहतरीन महसूस भी कर रहे हो।"

जस्टिन की प्रस्तुति के दौरान निकोल किडमैन, कीथ अर्बन, देव पटेल, मेरिल स्ट्रीप, मैट डैमन जैसे सितारे झूमते नजर आए।

यह भी पढ़ें: देव पटेल ऑस्कर जीतने से चूके

इसके बाद टिंबरलेक ने शो के होस्ट जिमी किमेल से परिचित कराया। (आईएएनएस)

Exit mobile version