Site icon Hindi Dynamite News

झारखंड में पड़ोसी ने अनाथ नाबालिग के साथ बलात्कार किया

झारखंड के पलामू जिले में पड़ोसी द्वारा 15 साल की एक अनाथ बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
झारखंड में पड़ोसी ने अनाथ नाबालिग के साथ बलात्कार किया

मेदिनीनगर: झारखंड के पलामू जिले में पड़ोसी द्वारा 15 साल की एक अनाथ बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार की रात छत्तरपुर थाना क्षेत्र में हुई लेकिन ग्रामीणों को सोमवार को इसका पता चलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी।

उसने बताया कि लड़की अपने भाई-बहन के साथ सो रही थी, तभी 30 वर्षीय आरोपी उसके घर में घुस आया, उसे जबरन घसीटते हुए दूसरे कमरे में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।

छत्तरपुर महिला थाने की प्रभारी सोनी कुमारी ने बताया कि दो बच्चों का पिता आरोपी घटना के बाद से फरार है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को घटना के बारे में बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी।

कुमारी ने बताया, ‘‘लड़की बहुत दर्द में थी और बार बार बेहोश हो रही थी। यह देखकर उसके छोटे भाई ने गांव की औरतों को बुलाया जिसके बाद घटना का पता चला। लड़की को पहले उप-संभागीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जांच के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।’’

उन्होंने बताया कि लड़की द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

गांव के मुखिया ने बताया कि तीनों बच्चों के माता पिता का एक साल पहले निधन हो गया था।

उन्होंने बताया, ‘‘ लड़की अपने छोटे भाई और बहन के साथ रहती है जो कि मानसिक रूप से बीमार है। उन्हें सरकार द्वारा अनाथ बच्चों को दिए जाने वाले सभी लाभ मिल रहे थे । इसके अलावा लड़की गांव में महिलाओं के एक स्व: सहायता समूह के साथ भी काम करती है।’’

 

Exit mobile version