Site icon Hindi Dynamite News

उड़ीसा उच्च न्यायालय ने बीजद सांसद अनुभव मोहंती के पत्नी से तलाक को मंजूरी दी

उड़ीसा उच्च न्यायालय ने बीजू जनता दल (बीजद) सांसद और उड़िया अभिनेता अनुभव मोहंती के अपनी पत्नी वर्षा प्रियदर्शनी से तलाक को बृहस्पतिवार को मंजूरी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उड़ीसा उच्च न्यायालय ने बीजद सांसद अनुभव मोहंती के पत्नी से तलाक को मंजूरी दी

कटक (ओडिशा):  उड़ीसा उच्च न्यायालय ने बीजू जनता दल (बीजद) सांसद और उड़िया अभिनेता अनुभव मोहंती के अपनी पत्नी वर्षा प्रियदर्शनी से तलाक को बृहस्पतिवार को मंजूरी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अरिंदम सिन्हा और न्यायमूर्ति सिबो शंकर मिश्रा की खंडपीठ ने स्थानीय परिवार अदालत के पहले के उस फैसले को भी रद्द कर दिया, जिसमें इस साल सितंबर में तलाक की मोहंती की अपील को खारिज कर दिया गया था।

मोहंती के वकील ललितेंदु मिश्रा ने फैसला सुनाए जाने के बाद कहा, ‘‘खंडपीठ ने स्पष्ट किया कि याचिकाकर्ता अनुभव मोहंती के साथ उनकी पत्नी ने क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया था क्योंकि वह 2014 में उनसे शादी के बाद अंतरंगता से डरती थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस आधार पर, उच्च न्यायालय ने हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 13 (1) (आईबी) के तहत तलाक के आदेश द्वारा विवाह को भंग करने की घोषणा की।’’

 

Exit mobile version