Site icon Hindi Dynamite News

Pobitora: पोबितोरा में ‘नियमों के उल्लंघन’ की जांच के आदेश

मोरीगांव जिला प्रशासन ने पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य में असम के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियमों का कथित उल्लंघन किए जाने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pobitora: पोबितोरा में ‘नियमों के उल्लंघन’ की जांच के आदेश

मोरीगांव: मोरीगांव जिला प्रशासन ने पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य में असम के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियमों का कथित उल्लंघन किए जाने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि वन मंत्री चंद्र मोहन पटवारी द्वारा मामले की जांच के लिए आज अभयारण्य का दौरा करने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारी और भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी ने रविवार को अपने परिवार के साथ अभयारण्य का दौरा किया था। एक अधिकारी ने कथित तौर पर सफारी जीप के बोनट पर बैठ कर सिगरेट पी जबकि अन्य लोग जीप से उतर गए। ये दोनों ही कृत्य संरक्षित वन के भीतर प्रतिबंधित हैं।

पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य की जीप सफारी ऑनर्स एसोसिएशन ने सोमवार को मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को पत्र लिखकर घटना की जांच की मांग की थी।

उन्होंने दावा किया कि एक आयुक्त स्तर का अधिकारी और उनके दोस्त (अन्य अधिकारी) तथा उनके परिवार अभयारण्य के अंदर जीप से उतर गए थे। आयुक्त स्तर के अधिकारी ने जीप के बोनट पर बैठ कर सिगरेट पी।

स्थानीय टीवी चैनलों ने अभयारण्य के भीतर अधिकारियों और उनके परिवारों की कथित सीसीटीवी फुटेज प्रसारित की जिसमें उनमें से एक को सिगरेट पीते हुए देखा गया।

बहरहाल, ‘पीटीआई-भाषा’ इन वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सकी है।

अभयारण्य के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि अगर आरोप सही हैं तो वन्यजीव संरक्षण कानूनों का उल्लंघन किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘जांच के बाद सच सामने आ जाएगा, जांच की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।’’

उन्होंने बताया कि वन मंत्री अभयारण्य के दौरे पर आरोपों पर गौर करेंगे।

Exit mobile version