नयी दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर और आगे के कदम पर विचार-विमर्श करने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलवमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की बैठक होने वाली है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वे राज्यसभा में आगे की रणनीति भी तय करेंगे, जहां मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा की उनकी मांग स्वीकार नहीं की गई।
सूत्रों ने कहा कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में शामिल दलों के संसदीय दल के नेता राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कक्ष में बैठक करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चौधरी के निलंबन पर चर्चा के लिए कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में सुबह 10.30 बजे कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की एक बैठक बुलाई गई है।
लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने निलंबन के मुद्दे पर चर्चा के लिए सदन में कार्य स्थगन का प्रस्ताव पेश करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है।

