Site icon Hindi Dynamite News

दिसंबर में होगी रिलीज वरुण तेज, मानुषी छिल्लर अभिनीत ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’

अभिनेता वरुण तेज, मानुषी छिल्लर अभिनीत फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' आठ दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस’ ने यह घोषणा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिसंबर में होगी रिलीज वरुण तेज, मानुषी छिल्लर अभिनीत ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’

मुंबई: अभिनेता वरुण तेज, मानुषी छिल्लर अभिनीत फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' आठ दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस’ ने यह घोषणा की।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सच्ची घटनाओं से प्रेरित आगामी फिल्म एक एक्शन थ्रिलर होगी, जो तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ विज्ञापन फिल्म निर्माता और चलचित्रकार शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा फिल्म निर्देशन में कदम रख रहे हैं।

सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म की तारीख की घोषणा की है।

पोस्ट में बताया गया, ''डरा-धमकाकर शांति सुनिश्चित करना। 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' : स्काई हाई रिवील। ''

फिल्म के निर्माता सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और रेनासियांस पिक्चर्स के संदीप मुड्डा हैं जबकि सह-निर्माता नंदकुमार अबिनेनी और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट हैं।

 

Exit mobile version