Site icon Hindi Dynamite News

2024 के चुनाव में जीत ही मुलायम सिंह यादव के प्रति होगी सच्ची कृतज्ञता: सुशील टिबड़ेवाल

सिसवा विधानसभा के सपा कार्यकर्ताओं ने निचलौल नगर के चंद्रावती मैरेज हाल में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती धूमधाम के साथ मनायी। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
2024 के चुनाव में जीत ही मुलायम सिंह यादव के प्रति होगी सच्ची कृतज्ञता: सुशील टिबड़ेवाल

निचलौल (महराजगंज): 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत ही सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के प्रति सच्ची कृतज्ञता होगी। यह कहना है उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और 2022 के चुनाव में 317 सिसवा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे सुशील कुमार टिबड़ेवाल का।

सपा संरक्षक मुलायम सिंह की श्रद्धांजलि अर्पित करते पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल

 

श्री टिबड़ेवाल बतौर मुख्य अतिथि सपा संस्थापक के जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। सिसवा विधानसभा के सपा कार्यकर्ताओं ने निचलौल नगर के चंद्रावती मैरेज हाल में बड़े ही धूम-धाम से सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी जयंती मनायी। 

जयंती समारोह में मंचासीन अतिथि गण

पूर्व मंत्री श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि सपा का नेतृत्व नेताजी के पुत्र और हम सबके नेता अखिलेश यादव कर रहे हैं। वे प्रतिदिन प्रदेश के किसी न किसी जिले में जाकर सपा को मजबूत करने के प्रयास में लगे हैं। यदि हम सब उनके मेहनत का एक प्रतिशत भी काम करें तो उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।

उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर सपा के मजबूत संगठन के लिए काम करना होगा तभी 2024 के चुनाव में हम लोग जीतेंगे। भाजपा को हराने के लिए उनकी रणनीति का मुंहतोड़ जवाब देना होगा। 

समारोह में मुख्य रुप से सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, विधानसभा अध्यक्ष कैलाश प्रजापति, नगर पंचायत अध्यक्ष शिवनाथ मद्धेशिया, अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव श्रवण पटेल, जिला उपाध्यक्ष महातम यादव, राजू दुबे, तैय्यब अली, जिला सचिव घनश्याम मौर्या, वरिष्ठ नेता विजय यादव, जिला कार्यसमिति सदस्य अनमोल अग्रवाल, संजय यादव, जिला सचिव सतीश यादव, सुनील त्रिपाठी, अमरनाथ यादव, राधेश्याम यादव, गुलजार, ओम प्रकाश यादव, विपुल यादव, बनारसी यादव, भोला यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम मौर्या, जिला सचिव श्याम सुंदर गुप्ता, उत्री चंद यादव, दिनेश यादव, हरेन्द्र यादव, हैदर अली, रामप्रीत यादव, सभासद महातम यादव, श्रीराम यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। 

Exit mobile version