Site icon Hindi Dynamite News

Char Dham Yatra 2022: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के नियमों में बदलाव, दैनिक यात्रियों की संख्या सीमित

उत्तराखंड शासन की ओर से गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ चार धाम के लिये कपाट खुलने के साथ प्रथम यात्रा चरण के प्रारंभिक 45 दिनों को प्रतिदिन दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या निश्चित कर दी गयी है। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Char Dham Yatra 2022: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के नियमों में बदलाव, दैनिक यात्रियों की संख्या सीमित

देहरादून:  उत्तराखंड शासन की ओर से गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ चार धाम के लिये कपाट खुलने के साथ प्रथम यात्रा चरण के प्रारंभिक 45 दिनों को प्रतिदिन दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या निश्चित कर दी गयी है।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डाक्टर हरीश गौड़ ने रविवार सुबह यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यात्रियों को कोरोना जांच का प्रतिबंध नहीं है।

कोरोना जांच ऐच्छिक है, लेकिन मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का पालन करना सबकी सुरक्षा हेतु आवश्यक है।

गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन 15000 (पंद्रह हजार), श्री केदारनाथ धाम में 12000 (बारह हजार), श्री गंगोत्री धाम में 7000 (सात हजार) और श्री यमुनोत्री धाम में 4000 (चार हजार) प्रतिदिन दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित की गई है। (यूनिवार्ता)

Exit mobile version