Site icon Hindi Dynamite News

जेएनयू परिसर में मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक छात्र की मौत, तीन अन्य लोग घायल

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में एक मोटरसाइकिल सवारों ने पैदल चलने वाले दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में 22 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जेएनयू परिसर में मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक छात्र की मौत, तीन अन्य लोग घायल

नयी दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में एक मोटरसाइकिल सवारों ने पैदल चलने वाले दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में 22 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना शनिवार और रविवार की दरमियानी रात ढाई बजे की है, जब मोटरसाइकिल सवार दो छात्रों ने गोदावरी छात्रावास की ओर जा रहे दो छात्रों को जबरदस्त टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि मरने वाले छात्र की पहचान अंशु कुमार के रूप में हुई है, जो रूसी भाषा में कला स्नातक का प्रथम वर्ष का छात्र था।

पुलिस के मुताबिक, वहीं विशाल कुमार (23) की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जो दुर्घटना के वक्त बाइक की पिछली सीट पर बैठा था। पुलिस ने बताया कि वह जेएनयू का छात्र नहीं है।

उन्होंने बताया कि पैदल चल रहे व्यक्तियों की पहचान सचिन शर्मा और मृगांक यादव के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, सचिन की हालत गंभीर है वहीं मृगांक स्थिर अवस्था में है और दोनों विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि घायल छात्रों को आनन-फानन में एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

पुलिस के मुताबिक, भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और फॉरेंसिक दल के साथ अपराध शाखा की एक टीम ने मौके का निरीक्षण किया है।

 

Exit mobile version