Maharashtra: फार्मा कंपनी के रिएक्टर में हुए धमाके से एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल

महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित एक फार्मास्यूटिकल कंपनी में शुक्रवार सुबह हुए धमाके की चपेट में आने से एक कर्मचारी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 February 2023, 5:54 PM IST

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित एक फार्मास्यूटिकल कंपनी में शुक्रवार सुबह हुए धमाके की चपेट में आने से एक कर्मचारी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिला आपदा प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि धमाका बोईसर स्थित फैक्टरी के रिएक्टर में पूर्वाह्न करीब 10 बजे हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि हादसे के समय परिसर में करीब 50 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हुए। कदम ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक कर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अग्निशमन और बचाव कर्मी धमाके से लगी आग को बुझाने मौके पर पहुंचे और उसपर काबू पाया। उन्होंने बताया कि धमाके की वजहों का पता लगाया जा रहा है।

Published : 
  • 17 February 2023, 5:54 PM IST

No related posts found.