Site icon Hindi Dynamite News

शिलांग में लगी भीषण आग में एक व्यक्ति की मौत

मेघालय के शिलांग में जेल रोड इलाके में भीषण आग लगने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
शिलांग में लगी भीषण आग में एक व्यक्ति की मौत

शिलांग:  मेघालय के शिलांग में जेल रोड इलाके में भीषण आग लगने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दमकल कर्मचारियों के साथ राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) का एक दल आग पर काबू पाने में जुटा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि एक इमारत में दोपहर के समय आग लगी लेकिन इसके पीछे का कारण अभी सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि इलाके में संकरी गलियां होने से आग बुझाने में मुश्किलें हो रही हैं।

पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक सिल्वेस्टर नोंगटिंगर ने बताया कि मृतक की पहचान एस. कुमार के रूप में की गई है और वह आग की चपेट में आए गोदामों में से एक में काम करता था।

मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया,''शिलांग के पुलिस बाजार में जेल रोड पर हुई घटना से चिंतित हूं जिससे जान और माल का बड़ा नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन को नुकसान का आंकलन करने और प्रभावित परिवारों की मदद करने का निर्देश दिया गया है।''

 

Exit mobile version