मध्य दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

मध्य दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 November 2023, 9:03 PM IST

नयी दिल्ली:  मध्य दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर लापरवाह तरीके से वाहन चलाने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया गया है।

उसने बताया कि यह दुर्घटना रविवार को पंचकुइयां रोड पर अंध महाविद्यालय के निकट मंदिर मार्ग पर हुई। दो लोगों को गंभीर हालत में लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) प्रणव तायल ने बताया कि विष्णु गार्डन के निवासी करण गुप्ता (27) को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है, जबकि रघुवीर नगर के निवासी ओमकार पाटले का अभी इलाज जारी है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मंदिर मार्ग पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

पुलिस की शुरुआती जांच में इस घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला।

तायल ने बताया कि पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया और पता लगाया कि दुर्घटना करने वाला वाहन किस रास्ते गया था।

पुलिस ने वाहन मालिक की पहचान गंगा सिंह हंसपाल के रूप में की है और पूछताछ में उसने स्वीकार भी किया कि दुर्घटना के समय वाहन वह चला रहा था।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि हंसपाल को गिरफ्तार कर लिया गया।

Published : 
  • 30 November 2023, 9:03 PM IST

No related posts found.