Site icon Hindi Dynamite News

रूद्रप्रयाग में भूस्खलन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु

उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मोटर मार्ग पर रविवार को एक वाहन के भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के मलबे की चपेट में आने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी ।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रूद्रप्रयाग में भूस्खलन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मोटर मार्ग पर रविवार को एक वाहन के भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के मलबे की चपेट में आने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सोनप्रयाग के पास शटल पुल से करीब एक किलोमीटर पहले गौरीकुंड जाने वाले मोटर मार्ग पर हुआ जब व्यक्ति अपने वाहन में बैठा था और पहाड़ी से अचानक हुए भूस्खलन के कारण वाहन के अंदर ही मलबे में दबकर उसकी मौत हो गयी ।

पुलिस ने बताया कि मलबे की चपेट में दो वाहन क्षतिग्रस्त हुए । हालांकि, दूसरे वाहन के अंदर कोई व्यक्ति नहीं था ।

सूचना मिलने पर राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे और वाहन में सवार अनिल बिष्ट (50) को मलबे से बाहर निकालकर सोनप्रयाग के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । बिष्ट रूद्रप्रयाग के गुप्तकाशी का रहने वाला था ।

मलबे को साफ करने के बाद एहतियात के तौर पर इस क्षेत्र में खड़े अन्य वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

उधर, चमोली जिले में भी बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदरीनाथ से कुछ पहले कंचनगंगा में बारिश के कारण मलबा आने से सड़क यातायात के लिए बंद हो गयी । हालांकि, कुछ घंटों बाद उसे यातायात के लिए खोल दिया गया ।

 

Exit mobile version