Site icon Hindi Dynamite News

मुंबई में 1.31 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने 27 वर्षीय युवक को उपनगर सांताक्रूज से गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से कथित तौर पर 1.31 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुंबई में 1.31 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई: मुंबई पुलिस की मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने 27 वर्षीय युवक को उपनगर सांताक्रूज से गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से कथित तौर पर 1.31 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एएनसी की कांदिवली इकाई के अधिकारियों ने आरोपी को उस समय पकड़ा जब शुक्रवार शाम को वह वकोला ब्रिज पर संदिग्ध परिस्थितियों में टहल रहा था।

उन्होंने बताया कि आरोपी के बैग की तलाशी ली गई जिसमें अधिकारियों को 325 ग्राम हेरोइन मिली जिसकी कीमत 1.31 करोड़ रुपये आंकी गई है।

अधिकारी के मुताबिक आरोपी ग्राहक को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने सांताक्रूज आया था। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनयम (एनडीपीएस) की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Exit mobile version