Site icon Hindi Dynamite News

गुजरात में निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत, दो अन्य घायल

गुजरात के वड़ोदरा में शनिवार को एक निर्माण स्थल पर गहरे गड्ढे में काम कर रहे श्रमिकों पर ऊपर की मिट्टी धंस जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चकली गोलचक्कर के समीप तीन मजदूर एक बहुमंजिले भवन की बुनियाद डालने का काम कर रहे थे , उसी बीच ऊपर की नम मिट्टी धंस गयी और तीनों उसके नीचे दब गये।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गुजरात में निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत, दो अन्य घायल

वडोदरा: गुजरात के वड़ोदरा में शनिवार को एक निर्माण स्थल पर गहरे गड्ढे में काम कर रहे श्रमिकों पर ऊपर की मिट्टी धंस जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी 

जबकि दो अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चकली गोलचक्कर के समीप तीन मजदूर एक बहुमंजिले भवन की बुनियाद डालने का काम कर रहे थे , उसी बीच ऊपर की नम मिट्टी धंस गयी और तीनों उसके नीचे दब गये।

उन्होंने कहा, ‘‘ सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर दो व्यक्तियों को जिंदा बाहर निकाला जबकि तीसरे व्यक्ति को बाहर निकाले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।’’

उन्होंने कहा कि ये मजदूर इस भवन की बुनियाद के लिए खोदे गये गड्ढे में काम कर रहे थे । उन्होंने बताया कि जिस मजदूर की मौत हुई है उसकी पहचान रमेश भील (35) के रूप में हुई है। वह गुजरात के दाहोद जिले के लिमड़ी का रहने वाला था।

अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान करीब दो घंटे चला।

 

Exit mobile version