अवैध खनन के दौरान विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल

राजस्थान के बाड़मेर जिले में मंगलवार को एक पहाड़ी पर अवैध खनन के दौरान विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 June 2023, 9:27 AM IST

जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में मंगलवार को एक पहाड़ी पर अवैध खनन के दौरान विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि घटना चोहटन इलाके के पास हुई जहां वे विस्फोट के जरिए अवैध खनन कर रहे थे।

उसने बताया कि इस विस्फोट में हजारीराम (20) की मौत हो गई, जबकि पदमाराम घायल हो गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां हजारीराम को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

 

Published : 
  • 28 June 2023, 9:27 AM IST

No related posts found.