कोलकाता के मेयो रोड पर बस पलटने से एक की मौत, 18 घायल

मध्य कोलकाता के मेयो रोड इलाके में शनिवार शाम एक बस के पलट जाने और मोटरसाइकिल से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 18 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 April 2023, 9:57 PM IST

मध्य कोलकाता: मेयो रोड इलाके में शनिवार शाम एक बस के पलट जाने और मोटरसाइकिल से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 18 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मेटियाब्रज-हावड़ा मार्ग पर चल रही मिनीबस मेयो रोड-डफरिन रोड क्रॉसिंग की ओर जा रही थी, तभी यह दुर्घटना शाम करीब 4.40 बजे हुई।

उन्होंने बताया कि बस के चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वह पलट गई और एक मोटरसाइकिल से टकरा गई।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों का सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में उपचार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस उसकी पहचान करने और उसके परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

Published : 
  • 1 April 2023, 9:57 PM IST

No related posts found.