Site icon Hindi Dynamite News

निपाह वायरस का आतंक जारी, भारतीय सेना ने भी जारी किये जरूरी निर्देश

निपाह वायरस का आतंक अब भी जारी है, निपाह वायरस के कारण एक सैनिक की मौत के बाद सेना ने अपने सभी सैनिकों और अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह चमगादड़ और सुअर से दूरी बनाकर रखें। इसका पालन सभी को करना जरूरी है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
निपाह वायरस का आतंक जारी, भारतीय सेना ने भी जारी किये जरूरी निर्देश

नई दिल्ली: केरल से शुरू हुआ निपाह वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी चपेट में आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। निपाह वायरस ने केरल में भारतीय सेना के एक जवान को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण जवान की मौत हो गई है। इसी के साथ निपाह वायरस से मरने वालों की संख्या 15 हो गयी है। इसलिये इससे सभी को सावधान रहने की जरूरत है।

कोलकाता के फोर्ट विलियम में तैनात केरल के  28 वर्षीय सैनिक सीनू प्रसाद पांच दिन से वायरस से पीड़ित था, जिसे कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पांच दिन बाद उसकी मौत हो गई। 

इस घटना के बाद सेना ने अपने सभी सैनिकों और अधिकारियों को निर्देश दिए है कि निपाह वायरस से बचने के लिए चमगादड़ और सुअर से दूरी बनाकर रखें। 
 

Exit mobile version