नयी दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को ओणम के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि यह त्योहार सभी लोगों के लिए समृद्धि और सौहार्द लाने वाला हो।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सभी नागरिकों तथा केरल में हमारे भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं।’’
उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर हम प्रकृति माता के असंख्य उपहार के लिए उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं।
मुर्मू ने कहा, ‘‘ फसल की कटाई का यह त्योहार सभी लोगों के लिए समृद्धि और सौहार्द लाए।’’