Site icon Hindi Dynamite News

No Car Day: विश्व कार-मुक्त दिवस पर जज, महापौर समेत कई अफसर बिना कार के पहुंचे ऑफिस, जानिये इस दिन की खास बातें

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में शुक्रवार को विश्व कार-मुक्त दिवस पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से लेकर महापौर और पुलिस-प्रशासन के कई सरकारी अधिकारियों ने कार का प्रयोग नहीं किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
No Car Day: विश्व कार-मुक्त दिवस पर जज, महापौर समेत कई अफसर बिना कार के पहुंचे ऑफिस, जानिये इस दिन की खास बातें

इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में शुक्रवार को विश्व कार-मुक्त दिवस पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से लेकर महापौर और पुलिस-प्रशासन के कई सरकारी अधिकारियों ने कार का प्रयोग नहीं किया। वे छोटे वाहनों या लोक परिवहन साधनों से कार्यस्थल पहुंचे। चश्मदीदों ने यह जानकारी दी।

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहरवासियों से अपील की थी कि वे शुक्रवार को विश्व कार-मुक्त दिवस मनाएं।

विश्व कार-मुक्त दिवस पर खुद भार्गव बिजली से चलने वाला स्कूटर चलाते नजर आए और बाद में उन्होंने लोक परिवहन बस की सवारी की।

शहर के प्रथम नागरिक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने पर्यावरण की रक्षा और शहर की सड़कों पर यातायात का भारी दबाव कम करने के लिए आम से लेकर खास लोगों से अपील की थी कि वे विश्व कार मुक्त दिवस मनाएं।’’

भार्गव ने कहा कि बढ़ते शहरीकरण के मद्देनजर वक्त की मांग है कि स्थानीय नागरिक लोक परिवहन साधनों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।

विश्व कार-मुक्त दिवस मनाने की महापौर की अपील का शहर की सड़कों का आंशिक असर देखा गया। बूंदा-बांदी के बीच कई लोग हर रोज की तरह कार से दफ्तर पहुंचते देखे गए।

Exit mobile version